NTA ARPIT Exam 2020 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल में एनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग (ARPIT) परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आगामी 10 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के कारण ARPIT परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 अप्रैल को निर्धारित की गई थी जिसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही आयोग द्वारा सूचित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक और अन्य वेबसाइट्स nta.ac.in, arpit.nta.nic.in पर आगे की सूचना के लिए विजिट करते रहें।

ARPIT 2020 परीक्षा दो पालियों में होगी मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट। सुबह की शिफ्ट 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर की शिफ्ट 3 से शाम 6 बजे तक होगी। यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा होगी। 100 प्रश्नों के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग के नियम नहीं हैं।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link