NMDC Recruitment 2022: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट-2021 के अंकों पर आधारित होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

NMDC Recruitment 2022: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Mineral Development Corporation) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हुई है और उम्मीदवार 25 मार्च तक इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.nmdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NMDC लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल, मैटेरियल्स मैनेजमेंट, मैकेनिकल और माइनिंग में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (ET) के पद को भरने के लिए ग्रेजुएट इंजीनियर्स से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए GATE 2021 (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
इलेक्ट्रिकल – 6
मैटेरियल्स मैनेजमेंट – 9
मैकेनिकल – 10
माइनिंग – 4

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.E/B.Tech में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए आवेदकों की उम्र 27 वर्ष से मांगी गई है। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट-2021 के अंकों पर आधारित होगा। उम्मीदवारों को इसके लिए 500 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन?
एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएं।
इसके बाद ‘करियर टैब’ पर क्लिक करें।
रोजगार अधिसूचना संख्या 02/2022 दिनांक 05.03.2022 पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन पत्र की प्रिंटआउट निकाल लें।




Source link