NIA Recruitment 2022: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हेड कॉन्स्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 67 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIA की ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैंडीडेट्स को इस भर्ती के विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद एक महीने के अंदर ही आवेदन करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
इस भर्ती के जरिए एनआईए में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के रिक्त पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, जम्मू, कोच्चि, गुवाहाटी, हैदराबाद, रायपुर, चंडीगढ़, इंफाल, चेन्नई, रांची, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में होगी।
एनआईए की इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडीडेट्स को दस्तावेजों के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 पर भेजना होगा। इसके अलावा शिक्षा प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भी सत्यापित करके भेजनी होगी।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 43 पद रिक्त हैं और हेड कॉन्स्टेबल के लिए 24 पद रिक्त हैं। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। वहीं हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in पर विजिट करें।
Source link