NHM CHO Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यह भर्ती संचनालय आयुष, मध्य प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकाली गई है। कुल 385 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 11 अप्रैल 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।

NHM MP CHO Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
आयुष सीएचओ (आयुर्वेद) – 276 पद
आयुष सीएचओ (होम्योपैथी) – 39 पद
आयुष सीएचओ (ग्रीक) – 8 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 62 पद

NHM Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
आयुर्वेद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस, होम्योपैथी सीएचओ के लिए बीएचएमएस और यूनानी सीएचओ के लिए बीयूएमएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए।

MP CHO Recruitment 2022:आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष के 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।

MP Govt jobs 2022: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया और इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

Govt jobs 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि- 11 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2022




Source link