New Education Policy 2020 Live Updates: यूनियन कैबिनेट ने बुधवार 29 जुलाई को देश में नई शिक्षा नीति लागू किए जाने को हरी झंडी दे दी है। तीन दशक बाद नई शिक्षा निति लागू होने से देश की शिक्षा व्‍यवस्‍था में बुनियादी सुधार होंगे। बुधवार को मंजूर की गई नई शिक्षा नीति में स्‍कूली शिक्षा में आमूलचूल बदलाव का खाका तैयार किया गया है जिसमें बोर्ड परीक्षा को सरल बनाने और छात्रों पर से पाठ्यक्रम का बोझ कर करने पर जोर दिया जाएगा। अगले दशक में वोकेशनल एजुकेशन को चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों में इंटीग्रेट किया जाएगा।

Education Policy 2020 LIVE: Check Updates

2025 तक, स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली के माध्यम से कम से कम 50% शिक्षार्थियों की वोकेशनल एजुकेशन तक पहुंच होगी, जिसके लिए लक्ष्य और समयसीमा के साथ एक स्पष्ट कार्य योजना विकसित की जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत 2030 तक देश के 100 प्रतिशत बच्‍चों को स्‍कूली शिक्षा में नामांकन कराने का लक्ष्‍य रखा गया है। अभी भी गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्‍चे बेसिक शिक्षा से वंचित हैं जिन तक शिक्षा का प्रसार बेहद जरूरी है। विस्‍तृत जानकारी के लिए इस पेज पर बने रहें।

Sarkari Naukri 2020: Check Sarkari Jobs Notification Here

Live Blog

New Education Policy 2020 Live Updates:


Source link