NEET Result 2021: नीट 2021 क्वालीफाइंग कट ऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

NEET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार NEET UG Exam 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वह अब नीट स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए द्वारा नीट स्कोरकार्ड 2021 के साथ ही फाइनल आंसर की भी अपलोड किया गया है। इससे पहले उम्मीदवारों को मेल के माध्यम से स्कोरकार्ड भेज दिया गया था।

इस साल यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। जबकि, NEET UG Answer Key 15 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया था। इससे पहले यह परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जाने वाली थी लेकिन देश भर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा मे करीब 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा में कुल तीन सेक्शन होते हैं और इसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा अंडर ग्रैजुएट मेडिकल / डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Constable Answer Key 2021: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

How to download NTA NEET Result 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे NEET Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4: अब आप NTA NEET UG Result 2021 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

JNVST 2021: कक्षा 9 प्रवेश के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, ऐसे करना होगा आवेदन

जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से भारत में मेडिकल के 83075, डेंटल के 26949, आयुष के 52720 और वेटरनरी के 603 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एनटीए कटऑफ और छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। नीट रिजल्ट 2021 घोषित होने के तुरंत बाद काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। नीट 2021 क्वालीफाइंग कट ऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को NEET Counselling 2021 के लिए बुलाया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।


Source link