दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि NEET, JEE Mains और JEE Advanced परीक्षाओं में दिल्ली सरकार के स्कूलों से क्वालिफाई हुए छात्रों की संख्या ने बेंचमार्क सेट किया है। । दिल्ली सरकार के स्कूलों के कुल 569 छात्रों ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) तथा 443 ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE मेन) क्वालीफाई की है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ट्वीट कर अपनी बात कही और क्वालिफाइड छात्रों को बधाई भी दी।
इस वर्ष, NEET 2020 परिणाम में अनारक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए NEET कट-ऑफ स्कोर बढ़ कर 720-147 हो गया है। NEET Result 2020 शुक्रवार, 16 अक्टूबर को घोषित किए गए हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में कहा, NEET के कुल 569 क्वालिफाइड दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों में से 29 NEET 2020 योग्य छात्र मोलारबंद के एक दिल्ली सरकार के स्कूल से हैं, 24 यमुना विहार के एक और सरकारी स्कूल से और 23 नूर नगर से हैं।
After 99% results, Delhi Govt School students set another performance benchmark –
569 students cleared NEET Exam this year.
29 NEET pass outs are from a single Delhi govt school Molarband. 24 from another one in Yamuna vihar and 23 are from one in Noor nagar.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 20, 2020
शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्वालिफाइड 569 उम्मीदवारों में से 379 लड़कियां हैं। “सिर्फ NEET में ही नहीं, दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों ने JEE में भी सफलता हासिल की है। 443 सरकारी स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा क्वालिफाई की है, जिसमें से 53 जेईई एडवांस के लिए भी क्वालिफाई हुए हैं। इन 53 में से 5 पश्चिम विहार के एक सरकारी स्कूल से हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link