NEET PG 2020 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2020) के नतीजे गुरुवार, 30 जनवरी 2020 को जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने मार्क्‍स चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट देखने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटे की सीटों के लिए योग्यता की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें और अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें। अपने रिजल्‍ट का उम्‍मीदवार प्रिंट आउट भी ले लें।

NEET PG 2020 Result: रिजल्‍ट डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स
– उम्‍मीदवार सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर दिख रहे NEET PG 2020 लिंक पर क्लिक करें।
– अब नये पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
– एक pdf फाइल आपके स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।
– इस फाइल में अपना रोलनंबर सर्च कर लें और इसे सेव भी कर लें।

रिजल्‍ट अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें

50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग सेशन में भाग ले सकेंगे। प्रवेश उम्मीदवार द्वारा दिए प्राप्‍त रैंक के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, सभी पोस्‍टग्रेजुएट मेडिकल सीटों का 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के तहत आरक्षित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link