NEET Counselling 2020 LIVE Updates: नीट की काउंसलिंग का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। इस बार काउंसलिंग में 235 मेडिकल कॉलेज हिस्सा लेना वाले हैं। NEET 2020 काउंसलिंग के कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोप-अप राउंड भी शामिल होगा। काउंसलिंग का मोप-अप राउंड केवल डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ESIC कॉलेज के लिए आयोजित किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सबसे पहले Mcc.nic.in पर रजिस्टर करें. उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, नाम, माता का नाम और जन्म तिथि डालनी होगी। एमबीबीएस की 80,005 और बीडीएस की 26,949 सीटों, साथ में एम्स की 1,207 और JIPMER की 2020 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

NTA NEET counselling 2020 LIVE: Check here

एनटीए नीट काउंसलिंग के दौरान संबंधित अथॉरिटी और/या मेडिकल/डेंटल/आयुर्वेद/सिद्धा/यूनानी/होम्योपैथी कॉलेजों द्वारा तय नियमों के आधार पर पात्रता शर्तों, स्वघोषणा और स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है। नीट रिजल्ट के बाद 85 फीसदी मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

NEET Counselling 2020 Live Updates:


Source link