NEET 2020, JEE Main Exam Date, Admit Card 2020 LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अगले महीने जेईई (मेन) और एनईईटी आयोजित करने पर अडिग है, जबकि राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी और विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एग्जाम बाद में कराने की मांग की है। JEE (Main) छह दिनों से अधिक समय के लिए आयोजित किया जाना है – 1 सितंबर से 6 सितंबर तक, वहीं मेडिकल कोर्सेज के लिए NEET, 13 सितंबर को निर्धारित है।
मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सरकार चाहती है कि एग्जाम एनटीए द्वारा तय किए गए समय पर ही हों, खासकर जब से देश की शीर्ष अदालत ने अपने फैसले का समर्थन किया है। इस हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने प्रवेश परीक्षाओं को और स्थगित करने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हमें अभिभावकों और छात्रों से परीक्षाओं को आगे बढ़ाने के आग्रह के नोटिफिकेशन मिल रहे हैं।”
NEET 2020, JEE Main Exam Date, Admit Card 2020: LIVE Updates
इसके बाद NTA ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए एक प्रेस बयान जारी किया। एजेंसी ने यह भी कहा कि जेईई (मेन) के लिए रजिस्टर 8,58,273 उम्मीदवारों में से 6,49,223 पहले ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने का पर्याप्त अवसर दिया गया है और 99% से अधिक ऐसे अनुरोध समायोजित किए गए हैं।
Live Blog
JEE Main, NEET 2020 Live Updates:
Source link