NTA NEET 2020 Admit Card, Exam Date Latest News Live Updates: नीट 2020 एग्जाम 13 सितंबर को है। एनटीए ने एग्जाम के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जेईई मेन्स 2020 खत्म होने के बाद नीट 2020 का एग्जाम आयोजित कराया जाएगा। एनटीए ने एग्जाम सेंटर्स पर आईसोलेशन रूम भी बनाए हैं। यदि किसी स्टूडेंट का बॉडी टेंपरेचर 37.4°C अथवा 99.4°F से अधिक है, तो उसे आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा। तलाशी और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं 15-20 मिनट की अवधि के बाद की जाएंगी। इस समय में उनका तापमान सामान्य हो सकता है, यदि नहीं तो उन्हें अलग कमरे में अकेले परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

JEE Main, NEET 2020 Latest News: Check here

एग्‍जाम सेंटर पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र, वैध सरकारी आईडी प्रूफ, और यदि PWd उम्‍मीदवार हैं तो उसका प्रमाण पत्र दिखाना होगा। बता दें कि वैध प्रमाण पत्र के बगैर किसी भी छात्र को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम हॉल के बाहर ड्यूटी पर मौजूद पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्र पहले 10 और फिर जब पहले पांच बाहर आएं तो अगले 5 छात्रों के बैचों में अंदर प्रवेश करें। छात्रों को इंविजिलेटर के आदेश पर ही प्रवेश करना होगा और बाहर निकलना होगा।

JEE Main 2020 Exam News LIVE: Check here

Live Blog

NEET 2020 Exam Live Updates:


Source link