राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education, NCTE) ने देश में अच्छी गुणवत्ता वाली 700 अध्यापक शिक्षण संस्थाओं की पहचान करने के लिये ‘‘प्रोजेक्ट लाइट हाऊस’’ परियोजना शुरू की है। एनसीटीई के एक अधिकारी ने बताया कि देश के प्रत्येक जिले में अच्छी गुणवत्ता वाली कम से कम एक अध्यापक शिक्षण संस्था (Teacher education institution) की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को ‘‘प्रोजेक्ट लाइट हाऊस’’ का नाम दिया गया है जिसके तहत अच्छी गुणवत्ता वाली 700 अध्यापक शिक्षण संस्थाओं की पहचान करने की बात कही गई है ।

एनसीटीई ने हाल ही में ‘प्रोजेक्ट लाइट हाऊस’ के तहत पाठ्यक्रम विकास के संदर्भ में एक संवाद सत्र का भी आयोजन किया था। इस संवाद सत्र के दौरान आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका जैसे देशों के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रमों का भी उल्लेख किया गया और इन देशों की अच्छी पहल से सीखने की बात कही गई। इसमें कहा गया कि शिक्षकों के लिये विषय दक्षता अहम है, साथ ही शिक्षकों के पढ़ाने का कौशल तथा भाषायी दक्षता का भी समान महत्व है।

परिचर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि अध्यापक शिक्षण संस्थाओं को शिक्षकों को इस प्रकार तैयार करने की जरूरत है कि वे देश की विविधतापूर्ण संस्कृति के अनुरूप काम कर सकें। परिषद का मानना है कि इस प्रकार से अध्यापक शिक्षण संस्थाओं के मूल्यांकन से न केवल बेहतर एवं कुशल शिक्षक तैयार हो सकेंगे बल्कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इसके साथ ही अध्यापक शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है जिसका वर्षो से उन्नयन नहीं हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link