National Apprenticeship Mela 2022: राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को किया जा रहा है। मेले का आयोजन स्किल इंडिया के तहत किया जाएगा। प्रशिक्षण महानिदेशालय कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेले का आयोजन देश में करीब 700 स्थानों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dgt.gov.in के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।

4 हजार से अधिक कंपनिय लेंगी हिस्सा
मेले में 4 हजार से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। पावर, रिटेल, टेलीकॉम, आईटी / आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और अन्य सहित 30 सेक्टरों में मौके पर साक्षात्कार, मूल्यांकन और अपरेंटिस प्रशिक्षण प्रस्ताव आवेदकों को दिया जाएगा।

मेले में शामिल होने के लिए यह होनी चाहिए योग्यता
जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 5वीं से 12वीं तक की परीक्षा पास की है और उनके पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र हैं, या आईटीआई डिप्लोमा धारक या स्नातक पास किया है। ऐसे सभी अभ्यर्थी अपरेंटिस मेले में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस शिक्षुता मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह दस्तावेज ले जाना है जरूरी
अभ्यर्थी अपने साथ रिज्यूमे की तीन प्रतियां, सभी मार्कशीट और प्रमाण पत्र की तीन प्रतियां, फोटो आईडी (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और तीन पासपोर्ट फोटो संबंधित स्थानों पर ले जाने होंगे।

National Apprenticeship Mela 2022 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dgt.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए National Apprenticeship Mela 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3.यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
4.सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
5.सबमिट किए गए आवेदन की एक हार्ड कॉपी रखें।




Source link