GATE 2020 के माध्यम से नाल्को भर्ती: नवरत्न PSU, नाल्को ने कुल 120 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो (GATE) 2020 इंजीनियरिंग के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट पास कर चुके हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। उन्हें उनके GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक साल के ट्रेनिगं पीरियड से गुजरना होगा।
आवेदन प्रक्रिया जारी है और 9 अप्रैल शाम 5:30 बजे तक किया जा सकता है। इच्छुक और पात्र कैंडिडे्टस nalcoindia.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1,500 रुपये के स्टांप पेपर पर विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये या 4 लाख रुपये के बांड पर हस्ताक्षर करना होगा। उम्मीदवारों को एक साल के सफल समापन के बाद चार साल के लिए कंपनी की सेवा करनी होगी। शिक्षा: कम से कम 65 प्रतिशत नंबरों के साथ रेगुलर स्नातक की डिग्री, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 55 फीसदी है। आवेदक को GATE भी क्लियर करना चाहिए।
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु 20 मार्च 2020 को 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है।
सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 40,000-1,40,000 रुपए महीने की सैलरी दी जाएगी। वहीं ट्रेनिंग खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स को 1,80,000 रुपए महीने की सैलरी दी जाएगी। सिलेक्टिड कैंडिडेट्स को DA, HRA और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी। इस तरह ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को 10.52 लाख रुपए सालाना और ट्रेनिंग के बाद 15.73 लाख रुपए सालाना सैलरी मिलेगी।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही मेन्यु का बटन होगा। उस पर क्लिक करके careersमें जाना है। अब आपको ‘recruitment through GATE’ का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके अप्लाई पर जाना है। अब अपना रजिस्ट्रेशन करके डिटेल्स वेरिफाई कर लेनी हैं। अब फॉर्म भरकर पेमेंट कर देना है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link