Nagaland Board NBSE 10th, 12th Result 2020 Live Updates: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कोहिमा ने आज अपना HSLC (10वीं) और HSSLS (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com, पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे indiaresults.com आदि पर भी जारी किया गया है। छात्रों को 5 जून के बाद रिजल्ट की हार्ड कॉपी (परिणाम का दस्तावेज) दी जाएगी। इसके अलावा छात्र परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि, अध्यक्ष के अनुसार, बोर्ड ने 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा से पहले अधिकांश मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली थी। इसके बाद जो कॉपी चेक होने के लिए रह गई थीं। उन्हें टीचर्स ने घर पर रहकर चेक किया। इस पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ध्यान रखा गया। एचएसएलसी परीक्षा कुल 22,393 स्टूडेंट्स ने दी थी, जबकि एचएसएसएलसी एग्जाम में 15,461 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षा 4 मार्च को खत्म हुई थीं। “COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर, बोर्ड केवल 5 जून, 2020 से केंद्र अधीक्षकों को दस्तावेज जारी करेगा। इन्हें सेंटर अधीक्षक लेकर जाएंगे और स्कूलों को बांटेंग।

Live Blog

Nagaland Board NBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates:


Source link