MPPSC SFE/SSE Pre Admit Card 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPSC) ने स्टेट फॉरेस्ट एग्जाम (SFE Pre Exam) 2019 और स्टेट सर्विसेज एग्जाम (SSE Pre Exam) 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ पर जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थि इस डायरेक्ट लिंक https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2019/AdmitCard/PFS19Login.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 11 जनवरी 2020 तक डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को 12 जनवरी, 2020 को आयोजित होने वाली एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड 2019: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर दिए गए लिंक ‘MPPSC Admit Card’ पर क्लिक करें या इस डायरेक्ट लिंक https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2019/AdmitCard/PFS19Login.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं।
चरण 3: लॉगिन विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें करने के साथ-साथ कैप्चा कोड डालें।
चरण 4: आपका एमपीपीएससी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट-आउट कॉपी अपने पास रख लें।
राज्य वन परीक्षा शारीरिक योग्यता
ऊंचाई 163 सीएमएस (पुरुष) और 150 सीएमएस (महिला),
छाती: 79-84 (पुरुष) और 74-79 (महिला)
25 KM पर 4 घंटे का पुरुष Walking,
महिला Walking: 14 KM पर 4 घंटे।
बता दें कि, मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (MP State Service Prelim Exam) और राज्य वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (MP State Forest Service Prelim Exam), दोनों परीक्षाओं में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे, जिन्हें करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पहले में सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और भाग दो में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का रहेगा। प्रत्येक पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे, हर एक सवाल 2 अंक का रहेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में होगा। बता दें कि प्रीलिम्स सिर्फ एक क्वालिफाइंग परीक्षा है और इस परीक्षा में किए गए स्कोर के आधार पर मेन्स एग्जाम के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आखिर में एग्जाम क्लियर करने वालों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए भी उपस्थित होना होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link