MPPEB Job 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेश बोर्ड (MPPEB) ने रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जिकेटिव) और सीनियर डेवलपर ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। निकाले गए कुल पदों की संख्या 863 है। इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेश बोर्ड (MPPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 24 नवंबर, 2020 है।
पदों का विवरण: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 863 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। जिनमें रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) के पदों की संख्या 791 है तथा सीनियर डेवलपर ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) के पदों की संख्या 72 है।
आयु सीमा: रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) और सीनियर डेवलपर ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से संबंधिक अन्य जानकारी के लिए उम्मीगदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे। वहीं एमपी ऑनलाइन पोर्टल फीस के रुप में 60 रुपये देने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया: रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) और सीनियर डेवलपर ऑफिसर ( एग्जिकेटिव) के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेश बोर्ड (MPPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2020 है तथा अवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए किया जाएगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link