MPBSE Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट घोषित करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

MPBSE Result 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक चली थी। इस साल बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी कर सकता है। जिसके बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

MP Board Result 2022: एसएमएस के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट
बोर्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इन परीक्षाओं का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल परीक्षा में कुल 18 लाख छात्र शामिल हुए थे। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। इसके लिए छात्र MPBSE10 / MPBSE12 (स्पेस) रोल नंबर / आवेदन संख्या लिखें और 56263 पर भेज दें।

MP Board Result 2022: पिछले साल इस तारीख को जारी हुआ रिजल्ट
पिछले साल देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था। सभी छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया। बोर्ड द्वारा इन छात्रों का रिजल्ट 14 मई को घोषित किया गया था।




Source link