MPBSE MP Board 10th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित किया गया। सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MP Board 10th Result: इतने छात्र हुए पास
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10,29,698 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें, 9,31,860 रेगुलर और 97,838 प्राइवेट छात्र शामिल हैं। कक्षा 10वीं के रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत 59.54% और प्राइवेट छात्रों का 19.49% रहा। इस परीक्षा में 3,48,219 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन के साथ सफलता प्राप्त की है। जबकि, 2,02,940 छात्रों ने सेकंड डिवीजन और 3399 छात्रों ने थर्ड डिवीजन प्राप्त किया है। एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।
MP Board 10th Result: पिछले साल का रिजल्ट
वहीं, साल 2021 में कक्षा 10वीं के परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में कुल 3,56,582 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया था। जबकि, 3,97,626 छात्रों ने सेकंड डिवीजन और 1,59,871 छात्रों ने थर्ड डिवीजन प्राप्त किया था। पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में तकरीबन 9,14,079 छात्र और कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए 6,60,682 छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा था।
MPBSE 10th Result: यहां देखें रिजल्ट
मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और एसएमएस पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Source link