MP Board Class 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश ने पिछले हफ्ते 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा। एमपी में इस साल हाई स्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12 वीं) की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थीं। इन परीक्षाओं में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सभी को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
पिछले साल कब जारी हुआ था 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
पिछले साल की बात करें तो 2024 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी हुआ था। हालांकि इस बार रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार किया गया है। इस बार कॉपियों की चेकिंग का काम चार चरण में 14 अप्रैल तक खत्म होने की पूरी उम्मीद है। कॉपियों का चेकिंग का काम खत्म होने के बाद बोर्ड टॉपर्स लिस्ट तैयार करेगा और इस काम के खत्म होने के करीब 20 दिन बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इस साल कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
अगर इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम 14 अप्रैल तक खत्म कर लिया जाता है तो इस बार रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में आने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया का तीसरा चरण सोमवार (31 मार्च 2025) से शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि कॉपियों की चेकिंग का काम तय समयानुसार पूरा कर लिया जाएगा।
इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट करना होगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर को तैयार रखना है।
Source link