MP Board 10th and 12th Result 2025: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं और अब इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। एमपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 25 फरवरी से की हुई थी। 10वीं के एग्जाम 19 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 25 मार्च को समाप्त हो गई थी। रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
कब जारी होगा रिजल्ट?
बता दें कि एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक कर दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं। अभी कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है जो काफी तेजी से चल रही है। कॉपियों की चेकिंग का काम खत्म होने के बाद 10 से 15 दिन के भीतर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
NIOSकक्षा 10, 12 थ्योरी परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी, sdmis.nios.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
MP Board Result 2025: पिछले पांच साल का ट्रेंड
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले कुछ सालों से एकसाथ ही जारी किया जा रहा है। साल 2024 में बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही जारी किया था। ये नतीजे 24 अप्रैल को जारी किए गए थे। उससे पहले 2023 में बोर्ड ने 25 मई को रिजल्ट घोषित किया था। 2022 में 29 अप्रैल को और 2021 में 29 जुलाई को 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद, इन दोनों कक्षाओं के छात्र यहां नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1. MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर मौजूद ‘MP बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025’ या ‘MP बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025’में से अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 5. अब आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Live Updates
Source link