MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड के कंट्रोलर बलवंत वर्मा ने बताया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया पूरा होने में समय लगेगा। मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले अधिकारीयों द्वारा परिणाम जारी करने की तारीख घोषित की जाएगी।
स्कूलों को भेजना होगा छात्रों का अंक
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा स्कूलों से 30 मार्च 2022 तक प्रैक्टिकल और इंटरनल परीक्षा के अंक अपलोड करने को कहा गया था। हालांकि, काफी स्कूलों ने अभी तक छात्रों के अंक बोर्ड को नहीं भेजे हैं और अब उन्हें 10 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है। यदि इन छात्रों का परिणाम तय समय के अंदर नहीं भेजा गया तो उन्हें फेल भी घोषित किया जा सकता है।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द
कल तक कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 10 अप्रैल तक जारी किए जाने के बात की जा रही थी। जिसके बाद ही मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले हफ्ते में जारी किए जाने की बात सामने आई।
18 लाख छात्र हुए थे शामिल
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में लगभग 18 लाख छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Source link