मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक एक्टिव कर दिया है हालांकि रिजल्ट जारी होने के शुरुआती कुछ मिनटों से ही वेबसाइट डाउन हो गई थी जिसकी वजह से स्टूडेंट रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे थे। खबर लिखे जाने तक वेबसाइट दोबारा चालू हो गई है। स्टूडेंट आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कक्षा 8वीं में कुल कितने बच्चे हुए पास?
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल 8वीं कक्षा में कुल 11,68,866 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें शासकीय विद्यालयों के 7,46,539 और अशासकीय विद्यालयों के 4,19,957 और मदरसा के 2,370 स्टूडेंट शामिल हैं। 8वीं कक्षा में कुल 10,52,256 स्टूडेंट पास हो गए हैं। इसमें शासकीय विद्यालयों के 6,65,416 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। वहीं अशासकीय स्कूलों में कुल 3,85,235 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हो गए हैं।
MP Board 5th 8th Result 2025: Live Updates
कक्षा 5वीं में कुल कितने बच्चे हुए पास?
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल 5वीं कक्षा में कुल 11,17,961 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें शासकीय विद्यालयों के 6,72,020 और अशासकीय विद्यालयों के 4,42,846 और मदरसा के 3095 स्टूडेंट शामिल हैं। 5वीं कक्षा में कुल 10,36,368 स्टूडेंट पास हो गए हैं। इसमें शासकीय विद्यालयों के 6,26,613 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। वहीं अशासकीय स्कूलों में कुल 4,07,377 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हो गए हैं। मदरसा के कुल 2378 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।
इस साल कक्षा 5वीं की परीक्षा में 92.70% छात्र पास हुए हैं और कक्षा 8वीं में 90.02% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल कक्षा 5 और कक्षा 8 में क्रमशः 75.21% और 73.19% छात्र पास हुए थे।
बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। करीब 23 लाख बच्चों ने इस साल 5वीं और 8वीं की परीक्षा दी थी। पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट की घोषणा करीब 23 दिन पहले कर दी गई है।
Source link