मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (KV) में 48,236 स्वीकृत पदों में से कुल 5,949 शिक्षक के पद खाली पड़े हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने जानकारी दी है कि 15.11.2019 तक देश में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों (KVs) में 48236 स्वीकृत पदों में से 5,949 शिक्षक के पद अभी खाली हैं। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री ने 03 फरवरी को लोक सभा में एक लिखित प्रश्‍न के उत्‍तर में दी।

केन्‍द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष लगभग 5,206 शिक्षक के पदों को भरा जाना है, जिसमें से 779 रिक्तियां SC और 387 रिक्तियां ST कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। केंद्रीय विद्यालय अस्थायी अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर शिक्षकों को काम पर रखेंगे। मंत्रालय ने अपनी रिक्तियों की समीक्षा के लिए समय-समय पर KVS, स्वायत्त संगठनों को निर्देश जारी किए हैं।

जारी अधिसूचना में कहा गया है, “केवीएस सहित स्वायत्त संगठनों को उनकी रिक्तियों की समीक्षा करने और विद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।”

पिछले शैक्षणिक सत्र 2018-19 में पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रूप में 1,785, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के रूप में 3,436 और प्राइमरी टीचर के रूप में 2,496 कार्यरत थे। 1,319 शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय (JNVs) में कार्यरत हैं जिसमें से 609 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के रूप में, और 710 ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के रूप में कार्यरत हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में अंतिम भर्ती अभियान 2018 में आयोजित किया गया था, और कुल 7,622 रिक्त पद भरे गए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link