कुछ पदों के लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है, जबकि अन्य के लिए 30 नवंबर है।

FSSAI Recruitment 2021: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 300 वैकेंसी निकाली हैं, जिन पर आधिकारिक वेबसाइट (fssai.gov.in) पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

ये वैकेंसी डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और कई अन्य पदों के लिए है।

कुछ पदों के लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है, जबकि अन्य के लिए 30 नवंबर है। पूरी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें।

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यह बात जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी FSSAI को भेजना होगा।

अगर आप आवेदन के लिए योग्यता और अनुभव के बारे डिटेल जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट (www.fssai.gov.in) पर ‘Jobs at FSSAI (Careers)’ सेक्शन में जाएं। यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इन पदों पर हो रही है भर्ती-

डायरेक्टर (टेक्निकल)- 2
ज्वाइंट डायरेक्टर (टेक्निकल, लीगल, एडमिन एण्ड फाइनेंस)- 3
सीनियर मैनेजर-1
सीनियर मैनेजर (आईटी)-1
डिप्टी डायरेक्टर (टेक्निकल, लीगल एडमिन एण्ड फाइनेंस)-7
मैनेजर-2
मैनेजर (आईटी)- 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक)-11
असिस्टेंट डायरेक्टर (ओएल)- 1
डिप्टी मैनेजर- 4
डिप्टी मैनेजर (आईटी)- 2
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 10
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी- 6
पर्सनल सेक्रेटरी- 15
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)- 1
असिस्टेंट-2
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)- 2
फूड एनालिस्ट-4
टेक्निकल ऑफिसर-125
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर (सीएफएसओ)-37
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)-4
असिस्टेंट मैनेजर-4
असिस्टेंट-33
हिंदी ट्रांसलेटर- 1
पर्सनल असिस्टेंट-19
आईटी असिस्टेंट- 3
जूनियर असिस्टेंट (ग्रेड 1)- 3


Source link