Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर एक तरफ जहां हर दिन आरोपियों के करतूतें सामने आ रही हैं, तो दूसरी ओर जेल में उनकी परेशानियों की खबरें सामने आ रही हैं। आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला दोनों ही जेल में बेचैन हो रहे हैं और लगातार जेल प्रशासन से नई-नई डिमांड कर रहे हैं।
दरअसल, मेरठ के सौरभ हत्याकांड केस के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में रखा गया है। दोनों ही आरोपी नशे के इतने ज्यादा आदी हैं कि लगातार ड्रग्स और शराब की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी मारिजुआना और मॉर्फिन के इंजेक्शंस की मांग कर रहे हैं, जबकि जेल प्रशासन ने उन्हें किसी भी तरह का नशा देने से इनकार कर दिया गया है।
आरोपियों पर दिख रहा नशे की लत का असर
मेरठ की जेल में बंद आरोपियों को लेकर अधिकारियों ने बताया है कि वे लगातार जेल प्रशासन से एक साथ रहने की मांग कर रहे हैं। उन पर नशीली दवाओं की लत का असर देखने को मिल रहा है, जबकि उन्हें यह बता दिया गया है कि जेल के नियमों के तहत उन्हें किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं दिया जा सकता है।
जेल के सूत्रों का यह भी कहना है कि जेल में आरोपी ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और खाने पीने तक से इनकार कर रहे हैं, दोनों ही बैरक में लंबे वक्त तक बेचैनी में कई बार घूमते हुए भी देखा गया है।
‘कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है…’, सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान-साहिल ने की होली पार्टी
मुस्कान को नहीं अपने परिवार पर भरोसा
जेल अधिकारियों ने यह भी बताया है कि मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की है, क्योंकि उसे पता है कि उसका परवार उससे परेशान है, और उसकी मदद नहीं करने वाला है। मुस्कान और साहिल की हालत को लेकर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों ही लंबे समय से नशा कर रहे हैं। इसके चलते ही दोनों ही बेचैन हैं।
जेल अधीक्षक ने कहा है कि दोनों की कंट्रोल करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें दवाएं दी है। इस मामले में एक स्पेशल टीम उन पर नजर भी रख रही है। पुलिस ने अपनी जांच में यह भी बताया है कि दोनों ही नियमित रूप से ड्रग्स का सेवन करते रहे हैं, जिसके चलते उन्हें नशे की बुरी लत लगी हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दहलाया दिल
दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुस्कान और साहिल की बर्बरता सामने आई है। यह बताती है कि सौरभ के शव को धड़ से अलग किया गया था, और हाथ कलाई से काट दिए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा लगना और ज्यादा खून बहना बताया गया है।
डॉक्टर्स ने यह भी बताया है कि नुकीली चीज से सौरभ के दिल पर तीन बार जोर से वार किया गया था, जिसके चलते मृतक का काफी खून बह गया था।
Source link