Meghalaya MBOSE HSSLC 12th Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने आज गुरुवार, 09 जुलाई को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (HSSLC) 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के एग्जाम दिए थे, वे अपनी रिजल्ट बुकलेट चेक करने के लिए MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर फौरन विजिट करें। छात्र अपना रिजल्ट megresults.nic.in, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha, results.shiksha पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल प्लस टू परीक्षा में कुल 30,697 छात्र उपस्थित हुए थे जिन्हें जून तक आयोजित किया गया था।
Meghalaya Board 12th Result 2020: Check Marks
बता दें कि, मार्च में COVID-19 महामारी के कारण गणित, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी और लंबित परीक्षाएं 8 से 10 जून, 2020 तक आयोजित की गई थी। बोर्ड के अनुसार, कोविड -19 स्थिति के कारण रिजल्ट तुरा / शिलांग और यहां तक कि परीक्षा केंद्रों में या बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल, कुल 73.80 प्रतिशत छात्र साइंस स्ट्रीम में और 73.80 प्रतिशत छात्र कॉमर्स स्ट्रीम में पास हुए थे। देबजनी भट्टाचार्जी ने साइंस स्ट्रीम में 464 अंकों के साथ टॉप किया था, जबकि भानुसया उपाध्याय कॉमर्स में 448 अंकों के साथ टॉप किया था।
Source link