Manabadi AP Inter 1st, 2nd Year Results 2020 LIVE Updates: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 1st और 2nd ईयर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए गए हैं। रिजल्ट चेक करने का लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर लाइव हो गया है। राज्य शिक्षा मंत्री अदीमुलापू सुरेश ने मेरिट सूची की घोषणा कर दी है। इस साल प्रथम वर्ष की परीक्षा का पास प्रतिशत 59% और दूसरे वर्ष का पास प्रतिशत 63% रहा है। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्रों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त, रिजल्ट results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in तथा indiaresults.com से भी चेक किया जा सकता है। यहां अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
Manabadi AP Inter Results 2020 @bieap.gov.in: Check LIVE Updates
इस वर्ष लगभग 10.17 लाख छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनके रिजल्ट आज जारी किए गए हैं। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होते हैं। 03 जून को बची हुई परीक्षा आयोजित करने के बाद आज रिजल्ट जारी किए गए हैं। अपना रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए तथा रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Manabadi AP Inter 1st, 2nd Year Results 2020 Check Here
बता दें कि, इस साल कुल 59% छात्रों ने प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की है जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा का पास प्रतिशत 63% रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत में 1% और दूसरे वर्ष की परीक्षा के लिए 9% की गिरावट दर्ज की गई है।
Board Exam Results 2020 Live Update: Check your Result Update here
Live Blog
Manabadi AP Inter Results 2020 LIVE Updates:
Source link