Manabadi BSEAP AP SSC 10th Results 2020 LIVE Updates: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 2020 जारी कर दिए हैं। इस साल लगभग 6.39 लाख से अधिक छात्रों को एसएससी नतीजों का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। ये सभी छात्र अब अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए आंध्र प्रदेश बोर्ड (BSEAP) की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in और manabadi.com पर विजिट कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, एडमिट कार्ड पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की मदद से लॉग-इन करना होगा और आप मार्क्स मेमो चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस साल, BSEAP ने बिना परीक्षा के AP SSC परिणाम 2020 की घोषणा की है। पहले यह परीक्षाएं 10 से 17 जून, 2020 तक आयोजित की जाने वाली थीं, लेकिन बाद में COVID-19 के कारण इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। SSC परिणाम 2020 AP बोर्ड के मुताबिक, ‘सरकार ने उन सभी छात्रों को पास घोषित करने का फैसला लिया है, जिन्होंने SSC Public Examinations, March- 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में बैठने के लिए हॉल टिकट मिले थे। इन सभी छात्रों को बिना किसी ग्रेड अंक के पास किया गया है।
Live Blog
Manabadi AP SSC 10th Results 2020 Live:
Source link