Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लंदन के दौरे पर हैं और वहां ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में हुई स्पीच के दौरान बीच में रोक दिया गया। इसको लेकर काफी बवाल मचा। वहीं जब उनसे भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस बात से सहमत ही नहीं है। ममता के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है और केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने ममता बनर्जी की तुलना नेता विपक्ष राहुल गांधी से कर दी।

दरअसल, ममता बनर्जी से इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार ने से पूछा कि भारतीय अर्थव्यवस्था, यूके को ओवरटेक कर चुकी है। भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द ही वह तीसरे नंबर पर होगा। प्रिडिक्शन है कि 2060 में दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होगा। इस पर ममता बनर्जी ने कहा, “मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।” उनके इस बयान पर बवाल मच गया है।




Source link