MHT CET result 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने आज महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHCET) के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 41 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, आठ छात्र पीसीएम श्रेणी में और चार पीसीबी श्रेणी से थे। यह एग्जाम 1 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org या mahaonline.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4,51,906 उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस परीक्षा का आयोजन अक्तूबर में किया गया था, लेकिन नवंबर में उन उम्मीदवारों को एक विशेष मौका दिया गया था जो इस प्रवेश परीक्षा में पहले भाग नहीं ले पाए थे।

उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे इन स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं –
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं mahacet.org या mahaonline.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये MHT CET लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। उम्मीदवार अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट ले लें।

इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार आर्किटेक्चर, प्लानिंग, एग्रीकल्चर, आर्किटेक्चर और फार्मा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।
राज्य के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link