महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट पर जारी किया जाएगा। जैसे ही महाराष्ट्र बोर्ड SSC/HSC का रिजल्ट जारी होगा, स्टूडेंट अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एचएससी के परिणाम 15 से 20 जुलाई तक और एसएससी के परिणाम 31 जुलाई तक जारी हो सकते हैं।

एक छात्र को राज्य एसएससी और एचएससी परीक्षाओं को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना होता है। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद जो छात्र इन परीक्षाओं में पास होंगे उनकी मार्कशीट जारी की जाएंगी। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं। यहां SSC या HSC वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।


Source link