Maharashtra Board HSC Results Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12वीं में कुल 94.22 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं।छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahresults.org.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इस साल राज्य में 14,39,731 छात्रों ने एचएससी की परीक्षा दी, जिसमें 13,56,604 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें छात्राओं का पास प्रतिशत 95.35 फीसदी और छात्रों का पास प्रतिशत 93.29 फीसदी है।

वहीं साइंस स्ट्रीम में 98.3 फीसदी छात्र, आर्ट्स में 90.51फीसदी और कामर्स में कुल 91.71 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित की गई हैं। वहीं एचएससी वोकेशनल का कुल 92.40 पास प्रतिशत दर्ज किया गया।

12वीं परीक्षा का आयोजन 4 मार्च 2022 से 7 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में किया गया था। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत आयोजित की गई थी।

वहीं पिछले साल साइंस स्ट्रीम में प्रतिशत 99.45 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 99.83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 99.91 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण 12वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट 30:30:40 फार्मूले के तहत घोषित किया गया था।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।हालांकि अभी रिजल्ट की डेट नहीं जारी की गई है।

Maharashtra HSC 12th Result 2022 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahahscboard.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Maharashtra HSC Result 2022 के लिंक पर क्लिक करे
3.अब रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।




Source link