Madras University UG, PG Results 2020: मद्रास विश्वविद्यालय आज (बुधवार, 14 अक्टूबर 2020) शाम को अंतिम परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने वाली है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी थे, वे जल्द ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को लॉग-इन करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। छात्रों का एक साथ unom.ac.in पर विजिट करने से हैवी ट्रेफिक के चलते वेबसाइट थोड़ी देर के लिए डाउन भी हो सकती है, ऐसे में छात्र परेशान न हों और थोड़ी देर बाद ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा www.ideunom.ac.in, results.unom.ac.in, या egovernance.unom.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
दरअसल, कोरोना वायरस कोविड- 19 महामारी के कारण, विश्वविद्यालय ने फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन आयोजित किए थे। जिससे छात्र अपने घरों से ही परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते थे। कुल 12 विश्वविद्यालयों और तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन परीक्षाओं का विकल्प चुना था।
Source link