Madhya Pradesh PEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें स्टाफ नर्स, तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, ओ.टी. तकनीशियन, एएनएम, लैब अटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। ग्रुप 5 के कुल 2150 पद भरे जाने हैं इनमें जनरल कैटेगरी के 789 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 515, अनुसूचित जनजाति की 501, अनुसूचित जाति की 215 और EWS कैटेगरी की 130 वैकेंसी शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 10 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2020
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2020
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2020
परीक्षा तिथि: 16-27 दिसंबर 2020
Group 5 रिक्तियों का विवरण
स्टाफ नर्स-525
स्टाफ नर्स पुरुष – 222
ईसीजी तकनीशियन – 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन – 233
लैब अटेंडेंट- 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन- 48
प्रयोगशाला तकनीशियन- 347
O.T. तकनीशियन- 20
तकनीकी सहायक- 38
तकनीशियन सहायक- 42
व्यावसायिक चिकित्सक- 06
ऑर्थो तकनीशियन- 01
O.T. सहायक- 01
O.T. परिचारक- 16
रिसेप्शनिस्ट- 04
डायलिसिस तकनीशियन – 04
ई असिस्टेंट – 67
स्पीच थेरेपिस्ट – 06
फिजियोथेरेपिस्ट – 06
ड्रेसर – 03
ड्रेसर II – 47
टीबी एंड चेस्ट डायसिस हेल्थ विजिटर – 06
असिस्टेंट एनिमल मेडिकल एरिया ऑफिसर – 215
नर्सिंग सिस्टर – 06
डायसेक्शन हाल – 12
मिडवाइफ (एएनएम) – 03
लेबोरेट्री असिस्टेंट – 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I – 02
और अन्य
आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य राज्य: 560 रुपए
एससी / एसटी / ओबीसी: 310 रुपए
परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद के माध्यम से KIOSK या पे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही करें
आयु सीमा: 18 वर्ष से 40 वर्ष। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।
जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच किए जा सकेंगे। हालांकि उम्मीदवारों को आवेदन में संशोधन करने के लिए 29 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। परीक्षा की संभावित तिथि 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तय की गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link