फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां अब कुछ भी पॉसिबल है। यहां हीरो और हीरोइनों को अब कम उम्र में माता-पिता का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है, तो कभी कुछ स्टार्स बड़ी उम्र में भी छोटी उम्र वाले रोल निभाते हुए दिखाई दे जाते हैं। हालांकि, पहले ऐसा नहीं था। अगर किसी एक्ट्रेस को कम उम्र में मां या कोई और बड़ी उम्र का रोल निभाने को दिया जाता था, तो वह मना कर देती थीं।

उस समय में स्टार्स अपनी उम्र का काफी ध्यान में रखते थे। यहां तक कि फिल्मों में बड़े एक्टर्स के साथ रोमांस करने से कतराती थीं, लेकिन समय बदलने के साथ-साथ इसमें भी बदलाव हुआ। अब हम आपको 90 के दशक की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन पिता और बेटे दोनों के साथ फिल्मों में काम किया और इश्क फरमाया।

‘मुझे जेंटलमैन चाहिए था’, आमिर खान संग रिलेशन पर सामने आया गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का रिएक्शन, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

अमृता सिंह (Amrita Singh)

अमृता सिंह बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था। इस मूवी में उनके साथ सनी देओल नजर आए थे और फिल्म में उन्होंने एक्टर की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्मों में काम किया और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ-साथ उनके पिता धर्मेंद्र के साथ भी मूवीज की। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘सच्चाई की ताकत’ में धर्मेंद्र की पत्नी की भूमिका निभाई थी।

श्रीदेवी (Sridevi)

अमृता सिंह की तरह ही श्रीदेवी ने भी सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों बाप-बेटों के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 1989 में रिलीज हुई मूवी ‘चालबाज’ में काम किया था, इसमें उनके साथ सनी देओल दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने ‘फरिश्ते’, ‘वतन के रखवाले’ जैसी कई मूवीज में धर्मेंद्र के साथ भी काम किया।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में ‘धक-धक गर्ल’ नाम से मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इस एक्ट्रेस ने भी पिता और बेटे दोनों के साथ बॉलीवुड में काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना के साथ काम किया था। इसके साथ ही माधुरी ने विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी काम किया है, दोनों की जोड़ी ‘मोहब्बत’ में नजर आई थी।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

अब इस लिस्ट में अगला नंबर रानी मुखर्जी का है। उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया। फिर चाहें वह ‘बंटी और बबली’ हो या फिर ‘युवा’ और दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार भी दिया। इसके अलावा रानी ने ‘ब्लैक’ में अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। उस मूवी में रानी और बिग बी का एक किसिंग सीन भी देखने को मिला था।

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)

डिंपल कपाड़िया ने एक जमाने में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब राज किया है। इन्होंने भी सनी देओल और उनके पिता धर्मेंद्र दोनों के साथ काम किया है। एक्ट्रेस को साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिक्का’, ‘दुश्मन देवता’, ‘बंटवारा’ में धर्मेंद्र के साथ काम करते हुए देखा गया था। वहीं, एक्ट्रेस ने साल 1991 में रिलीज हुई मूवी ‘नरसिम्हा’ सनी देओल के साथ काम किया था।

‘आंख मार रहा है…’, 16 साल के बच्चे ने मलाइका अरोड़ा के सामने की ऐसी हरकत तो एक्ट्रेस को आया गुस्सा, बोलीं- मम्मी का फोन नंबर दो




Source link