LSAT-India Result 2020: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT-India 2020) के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट pearsonvueindia.com/lsatindia पर विजिट कर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। लॉ स्कूल की प्रवेश परीक्षा को पहले स्थगित कर दिया गया था, और 14 जून को आयोजित किया गया था। लॉजिक-बेस्‍ड एग्‍जाम देश में स्नातक और स्नातकोत्तर कानून प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। 50 से अधिक लॉ कॉलेज LSAT-India एग्‍जाम के स्‍कोर को एडमिशन के लिए स्वीकार करते हैं।

LSAT-India Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट pearsonvueindia.com/lsatindia पर जाएं।
स्‍टेप 2: डाउनलोड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा को अलग अलग सेक्‍शन में विभाजित किया गया था – एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन। 24 प्रश्न प्रत्‍येक सेक्‍शन में होते हैं। हर सेक्शन के लिए अभ्यर्थियों के पास 35 मिनट का समय होता है। LSAT- इंडिया परीक्षा, ग्लोबल लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) द्वारा प्रस्तावित, महत्वपूर्ण सोच, तार्किक तर्क और समस्या को सुलझाने के कौशल का आकलन करता है जो कानून का अध्ययन करने के लिए जरूरी है। यह परीक्षा गणित या सामान्य ज्ञान जैसे विषयों को कवर नहीं करती है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link