KV UP Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (केवी) ने पीजीटी, टीजीटी, प्राथमिक शिक्षक समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

KV UP Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (केवी), कानपुर ने टीचर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत पीजीटी-राजनीति विज्ञान, टीजीटी- हिंदी, प्राथमिक शिक्षक, डॉक्टर, नर्स के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र उम्मीदवार 22 मार्च 2022 को या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (राजनीति विज्ञान), ग्रेजुएट शिक्षक (हिंदी), प्राथमिक शिक्षक, शैक्षिक काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, चिकित्सक, नर्स और वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (खेल/योग) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों साक्षात्कार पर या उससे पहले Google फॉर्म को जमा करना होगा।

साक्षात्कार और परीक्षा की तारीख
टीजीटी- 28 मार्च 2022, सुबह 8 बजे
पीआरटी परीक्षा तिथि- 28 मार्च 2022, सुबह 9 बजे
पीजीटी- 28 मार्च 2022, सुबह 9 बजे
काउंसलर- 28 मार्च 2022, सुबह 10 बजे
पीआरटी साक्षात्कार तिथि- 28 मार्च 2022, दोपहर 12.30 बजे
डॉक्टर और नर्स – 29 मार्च 2022, सुबह 8 बजे
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा तिथि- 29 मार्च 2022, सुबह 9 बजे
स्पोर्ट्स कोच- 29 मार्च 2022, सुबह 9 बजे
योग शिक्षक- 29 मार्च 2022, सुबह 10 बजे
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर इंटरव्यू तिथि- 29 मार्च 2022, दोपहर 12.30 बजे

आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार स्कूल की वेबसाइट https://no1kanpur.kvs.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अनुभव प्रमाण पत्र, अंक पत्र, डिग्री, डिप्लोमा आदि की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ विधिवत भरी हुई (हार्डकॉपी) नोटिफिकशन में बताए पते पर भेजना होगा।

Also Read

Ministry of Defence Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं पास के लिए यहां निकली भर्ती, एमटीएस समेत अन्य पदों के लिए जल्द करें आवेदन




Source link