Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर एक शो में हास्यास्पद पैरोडी सुनाई थी। उन्होंने शिंदे को जोक में ‘गद्दार’ भी कहा था। इसको लेकर विवाद हो गया। कुणाल कामरा का यह मजाक शिवसेना कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ मचा दी, जहा कामरा ने शो किया था।

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना कार्यकर्ताओं की भीड़ ने तोड़ फोड़ की थी, उस भीड़ का नेतृत्व शिवसेना नेता राहुल कनाल ने किया था। राहुल मुंबई के पॉश इलाके यानी बांद्रा क्षेत्र में काफी चर्चित माने जाते हैं। राहुल पहले शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे की 2010 वाली अविभाजित शिवसेना के यूथ विंग के नेता थे। उनके आदित्य ठाकरे से काफी करीबी संबंध थे।

आज की बड़ी खबरें

2023 में छोड़ा था आदित्य ठाकरे का साथ

राहुल कनाल ने शिवसेना के उसी यूथ विंग से अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी। वे युवा सेना के एक कार्यकर्ता के बाद मुंबई में पहले जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे और आदित्य ठाकरे के सहयोगी बन गए थे।

राहुल कनाल ने जुलाई 2023 में शिवसेना (यूबीटी) छोड़ दी थी, उन्होंने आदित्य के कामकाज पर नाराजगी जताई थी वे एकनाथ शिंदे की शिवसेना में चले गए थे, तब से वे शिंदे की युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य हैं।

‘आप अपने लोगों को नियंत्रण में रखिए’, कुणाल कामरा मामले पर सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी से कही ये बात

फिल्म जगत के लोगों से भी है कनेक्शन

राहुल कनाल मुंबई के ही बांद्रा में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। उनके फिल्म और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों के भी करीबी माने जाते हैं। उन्हें फिल्म स्टार सलमान खान के साथ फूड किट बांटते हुए भी देखा गया है।

नितेश राणे से हो चुका है विवाद

2022 में आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव से जुड़े कथित हवाला रैकेट के सिलसिले में मुंबई में राहुल कनाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। राहुल कनाल ने बीजेपी विधायक और अब मंत्री नितेश राणे के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया था। यह वह वक्त था, जब नितेश राणे ने ट्वीट कर 2020 में दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया था।

उस दौरान राहुल कनाल ने नितेश राणे को जवाब देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया एक जिम्मेदार मंच है। मैं किसी की गैर-जिम्मेदार ऑनलाइन बदमाशी के आगे नहीं झुकूंगा। अपने वकील के रूप में कानूनी सहारा लेते हुए, राणे को उनके अनुचित आरोपों पर मानहानि का नोटिस भेजूंगा। बता दें कि सोमवार को मुंबई पुलिस ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया था।




Source link