Kerala Teacher Eligibility Test, केरल परीक्षा भवन ने KTET 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। KTET 2019 16 और 24 नवंबर के बीच आयोजित किया गया था। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर अपना KTET नवंबर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। केरल टीईटी चयन में चार कैटेगरी शामिल होंगी। पहली तीन कैटेगरी निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय कक्षाओं के शिक्षक हैं। आखिरी कैटेगरी भाषा शिक्षकों के लिए है जिसमें अरबी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (उच्च प्राथमिक स्तर तक), विशेषज्ञ शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक (हाई स्कूल स्तर तक) शामिल हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in या keralapareekshabhavan.in पर जाएं। इसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही KTET November 2019 result का लिंक दिखाई दे जाएगा। अब उस लिंक पर क्लिक करें। अब यहां कैटेगरी सिलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link