UP News: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें अधिवेशन में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने RSS पर करारा हमला बोला है। उन्होंने RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर जिक्र करते हुए दावा किया कि ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए। राहुल के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा हमला बोला है।

यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राहुल गांधी को एक साल आरएसएस की शाखा में बिताना चाहिए, उन्हें आरएसएस की सच्चाई पता चल जाएगी। RSS में राष्ट्रवाद और सेवा की शिक्षा दी जाती है। उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।

आज की बड़ी खबरें…

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर भी बोला हमला

दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उनकी सरकार पिछड़ों और दलितों के समर्थन से बनी थी लेकिन उनकी सरकार के दौरान सबसे ज्यादा अत्याचार भी पिछड़ों और दलितों पर ही हुए।

औरंगजेब के अलावा एक और था सनकी मुगल बादशाह, अपने ही बेटे की फोड़ दी थी आंख

कौन हैं नरेंद्र मान? तहव्वुर राणा केस में बने सरकारी वकील, गृहमंत्रालय ने दी बड़ी जिम्मेदारी

अखिलेश पर लगाया आरोप

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने सभी पिछड़ी जातियों के अधिकार छीनकर सिर्फ अपनी जाति को देने का पाप किया है। राहुल के अलावा कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेहरू ने जो बनाया, उसे मोदी खत्म करना चाहते हैं अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत झंडावंदन के साथ हुई। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

खड़गे ने कहा है नरेंद्र मोदी एक-एक करके सार्वजनिक क्षेत्र को बेचकर अपने दोस्तों को दे रहे हैं और देश को बेचकर चले जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू ने जो बनाया, उसे मोदी खत्म करना चाहते हैं, जबकि सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वे सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते हैं, इसके अलावा कोई बात नहीं करते।




Source link