Kerala University PG Result 2019-20: केरल विश्वविद्यालय (Kerala University) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री परीक्षा जुलाई 2019, MA मलयालम लेंग्वेज एंड लिटरेचर और M.Sc जूलॉजी के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम केरल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.keralauniversity.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। पास होने वाले छात्रों की प्रोविजनल लिस्ट पर छात्र कुल प्राप्त अंक चेक कर सकते हैं। लिस्ट में स्टूडेंट कोड के सामने कुल अंक मिल जाएंगे।
MA मलयालम लेंग्वेज एंड लिटरेचर और M.Sc जूलॉजी के द्वितीय सेमेस्टर में कुल 366 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें कुल 356 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 310 छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं। एग्जाम कोड 51513206 एम ए मलयालम लेंग्वेज और साहित्य की परीक्षा में 180 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 150 छात्र पास हुए हैं, जिसके आधार पर कुल पासिंग परसेंटेज 83.33% रहा है। जबकि एग्जाम कोड 65013206 एम एससी जुलॉजी में कुल 176 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 160 छात्र पास हुए हैं, इस विषय का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 90.91% रहा है।
नोटिस के अनुसार, योग्यता प्रमाणपत्रों के मूल पात्रता की शर्तों के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय को भेजे जाएंगे। मार्क लिस्ट उन लोगों को जारी नहीं की जाएगी जिनकी फीस अभी यूनिवर्सिटी को नहीं दी गई है। उन उम्मीदवारों के परिणाम जिन्होंने अपने पात्रता प्रमाण पत्र / योग्यता प्रमाण पत्र नहीं दिखाया है, उनकी मार्कशीट को रोक दिया गया है। छात्र अपनी ड्राफ्ट मार्क सूची साइट exams.keralauniversity.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन करने के लिए किया जा सकता है। बता दें कि, आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा गया है, “उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन लॉक के बाद विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए जाने पर निर्धारित शुल्क के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार, परीक्षा (IV) तक पहुंचना चाहिए।”
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link