Karresults.nic.in, Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2020 at kseeb.kar.nic.in: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने आज, सोमवार, 10 अगस्त 2020 को सेकंड्री स्कूल लेवल सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। कर्नाटक बोर्ड से जिन छात्रों ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है वे KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in और kar.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स manabadi.co.in और schools9.com पर भी परिणाम देख सकते हैं। वहीं जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से रिजल्ट चेक करने में असमर्थ हैं उनके लिए SMS से रिजल्ट चेक करने का विकल्प है। करीब 8.5 लाख छात्रों ने इस साल एसएसएलसी (कक्षा 10वीं) की परीक्षा दी थी, जिनका रिजल्ट आज जारी किया गया है।
Karnataka SSLC 10th Result 2020 Check Here
बता दें कि, कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण कांग्रेस और जद (एस) ने परीक्षाओं को कड़ा विरोध किया था। इसके बावजूद, 25 जून से 5 जुलाई, 2020 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान छात्रों को फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया था, और राज्य सरकार द्वारा sanitisers और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई थी। 2019 में परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया था। कुल पास प्रतिशत 73.7 प्रतिशत था। लड़कियों ने पिछले साल लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 79.59 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 68.46 प्रतिशत था।
Source link