Tamil Nadu TN, Karnataka Board SSLC 10th Result 2020 Date and time Live Updates: तमिलनाडु बोर्ड और कर्नाटक बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट अभी जारी नहीं किए गए हैं। स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। तमिलनाडु बोर्ड SSLC 10वीं का रिजल्ट 10 अगस्त को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर जारी करेगा। वहीं कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 10 अगस्त को शाम को 3 बजे जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट https://www.tnresults.nic.in, https://www.dge1.tn.nic.in और https://www.dge2.tn.nic.in पर जारी किया जाएगा। वहीं कर्नाटक बोर्ड का रिजल्ट kseeb.kar.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Karnataka SSLC 10th Result 2020 date and time: Check Here

कर्नाटक ने पिछले साल 73.70 का पासिंग प्रतिशत दर्ज किया था, जिसमें उडुपी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया। लड़कों की 68.46 प्रतिशत की तुलना में लड़कियों ने 79.59 के उत्तीर्ण प्रतिशत को रिकॉर्ड करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस बीच, कुल 35,118 छात्रों ने ए + ग्रेड हासिल किया था।

TN Board SSLC Result 2020 date: Check Here

Live Blog

SSLC 10th Result 2020 Live Updates:


Source link