कर्नाटक बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 5.95 लाख छात्रों का रिजल्‍ट आज मंगलवार 14 जुलाई को प्र‍ी-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) द्वारा जारी कर दिया है। द्वितीय पीयूसी परीक्षा का परिणाम 11:30 बजे जारी कर दिया था। कोरोना संक्रमण के कारण अंग्रेजी का पेपर जो मूल रूप से 23 मार्च को आयोजित होने वाला था, 18 जून को आयोजित किया गया था जिसके बाद अब रिजल्‍ट जारी किए जाने के लिए तैयार है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

Karnataka PUC 2nd Year Result 2020 LIVE: Check update

छात्र अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन पोर्टल SuVidya, result.bspucpa.com पर विजिट करके भी प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर जारी कर दिया जाएगा तथा छात्र अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद रोल नंबर तथा अन्‍य जानकारियों की मदद से लॉगिन करना होगा तथा अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा। वर्ष 2019 की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 61.73 प्रतिशत दर्ज किया गया था तथा इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट आने की उम्‍मीद है।

Karnataka PUC 2nd Year Results: Check here


Source link