Job of The Week, Sarkari Naukri Job 2020: नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे ने ऐक्‍ट अप्रेंटिस के रिक्‍त 4499 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रेलवे के नार्थ ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर वि‍जिट कर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है तथा रेलवे की तरफ से वेतन भी अप्रेंटिसशिप ऐक्‍ट के तहत ही मिलेगा। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की अलग अलग यूनिट में कुल 4499 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे।

NER Apprentice Recruitment 2020: जारी रिक्‍तियों का विवरण
कटिहार (KIR) और TDH कार्यशाला 970 पद
अलीपुरद्वार (APDJ) 493 पद
रंगिया (RNY) 435 पद
लुमडिंग (LMG) और एस एंड टी / कार्यशाला 1302 पद
तिनसुकिया (टीएसके) 484 पद
न्यू बोंगईगांव कार्यशाला (NBQS) और EWS / BNGN 539 पद
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) 276 पद
कुल 4499

Eligibility Criteria: 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि SC/ST/PWD/महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 16 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 निर्धारित है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link