JNUEE 2020 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से करेगी। परीक्षा का शेड्यूल NTA की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार एंट्रेंस एग्जाम 05 से 08 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर एग्जाम की डेट्स चेक कर सकते हैं। JNUEE 2020 के लिए एडमिट कार्ड आज 21 सितंबर, 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
JNUEE 2020 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे NTA JNUEE एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और एक एक प्रिंट आउट ले लें।
1.35 लाख (1,35,462) से अधिक उम्मीदवारों ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020) के लिए आवेदन किया है, जो पिछले वर्ष से 22 प्रतिशत की वृद्धि है। “NTA द्वारा आयोजित JNU प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए, पिछले वर्ष की तुलना में रिकॉर्ड 1,35,462 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले साल, MPhil और PHd पाठ्यक्रमों के लिए 1,043 सहित 3,383 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 1,16,558 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link