JNU Entrance Test 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUET 2020) के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- jnuexams.nta.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 02 मार्च से शुरू हो चुकी है और 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगी।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUET 2020) 11 मई से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 21 अप्रैल 2020 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और MCQ आधारित होगी। जेएनयू प्रवेश परीक्षा के रिजल्‍ट 31 मई 2020 को घोषित किए जाएंगे।

JNU Entrance Test 2020: आवेदन कैसे करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.nic.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘fill the application form for JNUEE/CEEB 2020’ लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: इस पेज पर न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 5: अपनी डीटेल्‍स दर्ज करें और रजिस्‍ट्रेशन करें।
स्‍टेप 6: अब लॉग-इन करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करें।
स्‍टेप 7: फॉर्म भरें और अपना फोटो अपलोड करें।
स्‍टेप 8: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें।

JNU में प्रवेश के लिए परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया था, JNUEE यानी JNU प्रवेश परीक्षा और CEEB यानी जैव प्रौद्योगिकी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा। पिछले साल, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 3,383 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 1,16,558 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। परीक्षाएं 27 मई से 30 मई 2019 तक आयोजित की गई थीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link