JKPSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Job 2020: जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।
JKPSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण
ओपन मेरिट 450
RBA 90
अनुसूचित जाति 72
अनुसूचित जनजाति 90
EWS 90
ALC/ आईबी 36
पीएसपी 36
कुल 900
भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की तीसरी अनुसूची के प्रथम या द्वितीय अनुसूची या भाग- II में शामिल मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
इसके अतिरिक्त सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 200/- रुपए है। PHC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 05 अगस्त है तथा आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एग्जाम 01 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link