झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने पद स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतिस्पर्धा परीक्षा 2017 के लिए 1540 पदों के लिए 26 नवंबर 2017 को भर्ती अधिसूचना जारी की है. JSSC ने ऑनलाइन आवेदन की तारीख का विस्तार किया है. अभ्यर्थी अब 1 दिसंबर,2017 के बजाय 11 दिसंबर 2017 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- JSSC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि: 11 दिसंबर 2017
- JSSC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2018
☛ यह भर्ती प्रक्रिया किस पद के लिए है?
यह भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षकों के पद के लिए है.
☛ इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि क्या है?
JSSC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि: 11 दिसंबर 2017
JSSC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2018
तदुपरांत लिंक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए क्रमशः 16.01.2018 एवं 20.01.2018 तक उपलब्ध रहेगा.
☛ परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
इस परीक्षा की संभावित तिथि फ़रवरी माह 2018 के प्रथम पक्ष में आयोजित की जाएगी.
☛ रिक्तियों की संख्या कितनी है?
रिक्तियों की कुल संख्या: 1540 है.
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, वाणिज्य: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, अंग्रेजी: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, संस्कृत: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, अर्थशास्त्र: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, भूगोल: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, इतिहास: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, भौतिकी: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, रसायन विज्ञान: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, गणित: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, जीवविज्ञान: 140
प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, हिंदी: 140
☛इन भर्तियों के प्रकार क्या हैं?
सीधी भर्ती एवं झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अहर्ता प्राप्त शिक्षकों की भर्ती.
☛परीक्षा का स्वरुप क्या है?
यह परीक्षा कंप्यूटर जाँच आधारित(Computer Based Test) होगी.
☛ परीक्षा का स्तर कैसा होगा?
परीक्षा का स्तर स्नातक स्तरीय होगा.
☛क्या दोनों प्रकार की भर्तियों के लिए परीक्षाएं भिन्न होंगी?
सीधी भर्ती एवं झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अहर्ता प्राप्त शिक्षकों से भरी जाने वाली स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की रिक्तियां एक ही परीक्षा के माध्यम से भरी जाएंगी.
☛इन पदों में नियुक्ति हेतु परीक्षा के कितने चरण होंगे?
आयोग द्वारा उक्त रिक्तियों के विरुद्ध सीधे मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी परन्तु किसी विशेष पद के अभ्यर्थियों की संख्या 15 हज़ार से अधिक होने पर उस विषय के अभ्यर्थियों के लिए आयोग प्रारंभिक परीक्षा आयोजन करने का निर्णय भी ले सकता है.
☛प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का स्वरुप क्या होगा?
प्रारंभिक परीक्षा-इसमें एक प्रश्नपत्र होगा.
मुख्य परीक्षा-इसमें दो पत्र होंगे प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा ज्ञान का होगा तथा द्वितीय पत्र उस विषय का होगा जिस विषय के लिए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति होनी है.
☛इस सामान्य लिखित परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयु के मानदंड क्या हैं?
आयु की गणना दिनांक-01.01.2017 तक की जाएगी.
न्यूनतम आयु:- 21 वर्ष
Apply Online: JSSC Form 2017
अधिकतम आयु:-
(क) सामान्य-40 वर्ष.
(ख) महिला एवं पिछड़ा वर्ग- 43 वर्ष
(ग) अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग – 42 वर्ष
(घ) अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति (महिला एवं पुरुष)-45 वर्ष
(ड़) सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्षों की छुट दी जाएगी.
☛ परीक्षा शुल्क क्या है?
सामान्य – 600 रूपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति- 150 रूपये
☛ क्या दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने पर अलग अलग परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा?
नहीं, दोनों ही माध्यमों से भर्त्ती हेतु आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा.
☛ इन पदों का वेतनमान क्या है?
वेतन बैंड पी.बी. II- रु-9300-34800.
ग्रेड वेतन -रु.4800. (अपुनरीक्षित).
☛ क्या इन पदों के आवेदन हेतु अनुभव की मांग की गई है?
झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के कार्यरत शिक्षकों की रिक्ति के विरुद्ध आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 03 वर्षों का शैक्षणिक कार्यानुभव माँगा गया है.
Apply Online: JSSC Form 2017
Official Website: Jharkhand Staff Selection Commission(J.S.S.C.)
Get Latest Govt Job Updates on WhatsApp
Steps for activation for subscription:
- Add +91-89609 65675 as a contact on your phone named “Job Carnival“.
- Open WhatsApp and Find the newly created contact.
- Send a WhatsApp message with a word “Start” to the number.
Note: Please save our contact to receive updates.